सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : दरगाह कलियर के सालाना ठेके 2019-20 का अभी तक ठेकेदारों ने 30 प्रतिशत बकाया जमा नहीं करा पाये थे। दरगाह प्रशासन ने बकाया जमा कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया था। लेकिन ठेकेदारों ने रुपये जमा नहीं किये थे। बस यहीं से दरगाह प्रबंधन ने इस खेल को गति दी और दरगाह का करोड़ों रूपये इन ठेकेदारों ने हजम कर लिया। पूर्व साल के ठेकों का समय पूरा होने से एसडीएम पूरण सिंह राणा ने पुलिस फोर्स के साथ इन ठगों से दरगाह की दुकानें बामुश्किल कब्जा मुक्त कराई थी और प्रशासन ने बकाया ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही थी।
आपको बता दे की दरगाह पिरान कलियर के सालाना ठेके 2019-20 मे किये गये थे। इसी बीच कोरोना काल के चलते ठेकेदारों को 139 दिनों की छूट दरगाह प्रशासन द्वारा दी गई थी। 139 दिनों की छूट मिलने के बाद भी ठेकेदारों ने दरगाह के ठेकों का 30 प्रतिशत जमा नहीं कराया है। जबकि दरगाह प्रशासन द्वारा बकाया जमा कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन ठेकेदारों ने दरगाह का रूपया जमा नहीं कराया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन ठेकेदारों में लगभग आधे दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून के रिश्तेदार है जिससे कि दरगाह के करोड़ों रुपये डूब गये हैं। प्रबंधक की मेहरबानी से ये ठेकेदार दरगाह की दुकानों पर कब्जा करने की फिराक में ठोल का ठोल बनाये गिद्ध की नजर गड़ाए फिर रहा है। हालांकि दरगाह प्रबंधक मौहम्मद हारून ने बताया की बकाया ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी और इन ठेकेदारों को दोबारा से कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। अब सोचने वाली बात होगी कि दरगाह प्रबंधक द्वारा कही बात कितनी सच साबित होती है या ये बातें सिर्फ दरगाह के अकीदतमंदो को गुमराह करने वाली बात होगी।
दरगाह के बकायेदार ठेकेदारों की सूची:-
1-दरगाह मेन गेट नम्बर एक प्रसाद की दुकान पर 55,03,667 बकाया धनराशि है
2-दरगाह पाहड़ी गेट नम्बर दो प्रसाद की दुकान पर 33,23,929 रूपये की बकाया धनराशि है
3- बुलंद दरवाजा नम्बर तीन प्रसाद की दुकान पर 17,22,310 रूपये की बकाया धनराशि बकाया है
4-फव्वारा चैक नम्बर चार प्रसाद की दुकान पर 8,70,333 रुपये बकाया है
5-दरगाह साबिर पाक अहाता नक्कारखाने गेट पर जूत रखाई के ठेके पर 5,73,333 बकाया है
6-पहाड़ी गेट पर जूता रखाई के ठेके पर 3,94,262 रूपये बकाया है
7- नवाब बाजार स्थित शौचालय के ठेके पर 5,33,333,बकाया है
8-साबरी गेस्ट हाउस रोड़ पर बनें शौचालय पर 2,64,431 बकाया
9-अब्दुल साहब रोड़ पर शौचालय 12167 रूपये बकाया है
10- पार्किंग स्थल पर बने शौचालय के ठेके पर1,55,643 रूपये बकाया है
11-दरगाह इमाम साहब मे प्रसाद की दुकान पर16,07,000 की धनराशि बकाया है
12-दरगाह इमाम साहब जूता रखाई 1,83,667 शेष धनराशि बकाया है
13-दरगाह किलक्ली शाह मे प्रसाद की दुकान पर 2,03,667 रूपये बकाया है
14-दरगाह किलकिली शाह जूता रखाई 8,333 रूपये बकाया है
15-दरगाह हजरत साबीर पाक मे सोहन हल्वा, हल्वा पराठे के ठेके पर 13,83,333 रूपयें की बकाया धनराशि है।
कुल धनराशि 1,51,45,809 रूपये बकाया है जो ठेकेदारों पर 30 प्रतिशत के रूप मे अभी बाकी है। अब सोचने वाली बात है की इतनी बड़ी धनराशि कैसे वसूली करेगा दरगाह प्रशासन। इतना ही नहीं अब से पहले भी दरगाह का ठेकेदारों पर करोड़ों रूपया बकाया है।
इसमें कमाल की बात एक यह है कि यही ठेकेदार दरगाह प्रबंधक से मिली भगत करके इन्हीं दुकानों पर दोबारा से काबिज होने की फिराक में दिन रात एक किये हुए हैं। ये बातें कलियर में आम चर्चा हो रही है। जिससे अकीदतमंदों में रोष फैल रहा है।