आयुष्मान मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल ने सरवरखेड़ा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

0
77

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आयुष्मान मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पिटल ने ग्राम सरवरखेडा में ग्राम प्रधान मौहम्मद आजीम के सौजन्य से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में हाॅस्पिटल के वरिष्ठ व अनुभवी डाॅक्टरों की टीम ने जरूरतमंद मरीजों को परामर्श दिया एवम निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं।

शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर विकास गहलौत एवम डाॅ. अहमद , मेडिसिन विभाग के डाॅ. भावेश मालंकिया, डाॅ. योगेश चैहान, नवजात एवम बाल रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर पूजा बिष्ट, सर्जरी विभाग के डाॅ. सौरव मिश्रा द्वारा 588 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

हाॅस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने बताया के हाॅस्पिटल द्वारा समय-समय पर नगर के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जायेंगे। हाॅस्पिटल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा हर समय उपलब्ध है।

शिविर में हाॅस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन गहलौत, डायरेक्टर हर्ष कक्कड़, जनरल मैनेजर गौरव कालरा, भूपेंद्र चैहान, संदीप शर्मा, नासिर खान, हाशिम सैफी, दिनेश चैहान, शैलेंद्र सक्सेना, मोहित चैहान, राहुल कश्यप के अलावा पूर्व ग्राम प्रधान साबिर हुसैन, मौहम्मद यूनुस, अफसर अली, इब्ले हुसैन, मौहम्मद हसन, राहत अली, मौहम्मद सलीम, मौहम्मद असीम, इमरान अली, साजिद अली, नाजिम, आबिद, लियाकत शाह, फिरशाद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here