पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सांसद अजय भट्ट के ग्राम गढ़ीनेगी में आगमन पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में ग्राम नवलपुर में भाजपाइयों ने ग्राम प्रधान अंशिका रानी और सचिन बाठला ने ग्रामवासियों के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। प्रधान प्रतिनिधि सचिन बाठला ने सांसद भट्ट के समक्ष ग्राम गढ़ीनेगी में पेयजल की समस्या और सड़कों के निर्माण की समस्या रखी।
पूर्व विधायक और भाजपा नेता डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने आॅफलाइन तुले धान को आॅनलाइन चढ़ाने, दुर्गापुर किलावली मार्ग के शीघ्र शासनादेश जारी होने, गढ़ीनेगी में जमीनों की चकबंदी की समस्या, तीरथनगर भोगपुर में शौचालयों के निर्माण और भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
सांसद अजय भट्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्ही के प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा जसपुर क्षेत्र में रेडियो स्टेशन की स्थापना की जा रही है, जसपुर में लगभग 29 किमी. सड़कों का निर्माण केंद्रीय निधि द्वारा करवाया जा चुका है। सांसद अजय भट्ट ने पेयजल के अधिशासी अभियंता से ग्राम गढ़ीनेगी में पेयजल की समस्या के तुरंत निराकरण के निर्देश दिये। सांसद ने ग्रामीणों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, राम मेहरोत्रा, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुधीर विश्नोई, राजकुमार गुम्बर, विनोद प्रजापति, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, ग्राम प्रधान अंशिका बाठला, हुकुम सिंह, विजय मक्कड़, नरेश लोहिया, संजय खन्ना, रूपेश बाटला, सरवन सिंह, तसलीम, अभिषेक कुमार, अक्षय शर्मा, अम्बिक चौधरी, रेखा तिवारी, गुरविंदर चंडोक समेत सैकड़ों ग्रामवासी, कार्यकर्ता, अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।