तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, अभी किसी मंत्री को नहीं दिलाई गई शपथ

0
238

देहरादून (महानाद) : पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के 9वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शपथ दिलाई। फिलहाल किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पर असंतुष्टों को खुश करने व अफसरशाही पर लगाम लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

वहीं केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि 1-2 दिन में मंत्रियों का चयन कर उन्हें भी शपथ दिलवाई जायेगी। नये मुख्यंत्री विगत 4 वर्षों में किये गये कार्यों एवं मोदी जी द्वारा किये गये विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। मोदी ने लिखा कि उनके पास काम का अनुभव है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह कुशल नेतृत्व से प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here