पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार बरामद

1
564

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : थाना सैदनगली पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार व हथियार बनाने के उपकरण सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि आगामी होली पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियांे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अमरोहा सुनीति के नेतृत्व में एएसपी अजय प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन एवं सीओ हसनपुर सतीश पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में बुधवार की सुबह लगभग 7.30 बजे थाना सैदनगली पुलिस टीम ने ढक्का मोड़ की तरफ, आम के बाग के पास, एक खण्डहर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध हथियार, अधबने तमंचे, हथियार बनाने के उपकरण व खोखा व जिंदा कारतूस बरामद करते एक व्यक्ति नबिया पुत्र इस्माईल निवासी ग्राम ढक्का, सैदनगली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया। वहीं उसका एक अन्य साथी निषाद उर्फ चीपा पुत्र कमरूद्दीन निवासी मौ. कुरैशियान, उझारी, थाना सैदनगली जनपद अमरोहा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नबिया व फरार अभियुक्त निषाद उर्फ चीपा के खिलाफ थाना सैदनगली पर मु.अ.सं. 77/2021 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर फरार अभियुक्त की तलाश शुरु कर दी है।

अभियुक्त नबिया ने पूछताछ करने पर बताया कि वह और निषाद उर्फ चीपा पूर्व में कई बार गौवंशीय पशुओं के वध व अवैध शस्त्र सम्बन्धी अभियोगों में जेल जा चुके हैं और आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम ढक्का मोड़ के पास आम के बाग के पास, खण्डहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाकर अवैध हथियारों की बिक्री हेतु निर्माण कर रहे थे और डिमाण्ड के अनुसार अवैध हथियारों को तैयार कर 12 बोर के तमंचे को 04-05 हजार रूपये व 315 बोर के तमचे को 06 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हंै।

गिरफ्तार नबिया के पास से 5 तमंचे देशी 315 बोर – बने हुये। 6 बने हुये शस्त्र व 17 अधबने , 1 तमंचा 12 बोर – बना हुआ। 17 तमंचे 315 बोर व 12 बोर – अधबने। कुल 23 अवैध शस्त्र , 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01-01 खोखा कारतूस 12 व 315 बोर तथा हथियार बनाने के उपकरण – ड्रिल मशीन, 2 शिकंजा, धौकनी, आरी, ब्लेड, हथौड़ी, पेचकश आदि बरामद हुए हैं।

हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी थाना सैदनंगली राजीव कुमार, एसआई प्रवीण कुमार, सुनील कुमार शर्मा, अरुण कुमार, हे.कां. श्यामवीर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, कां. सूरज कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here