जसपुर : पूर्व विधायक ने गन्ना किसानों का बकाया मिलने पर जताया सीएम का आभार

0
78

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : देशभर में फैल रही भयंकर महामारी के चलते प्रदेश की तीरथ रावत सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए बकाया भुगतान राशि रिलीज करने पर पूर्व विधायक डाॅ. सिंघल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान के लिए लगभग 196 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताते हुए पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पेराई सत्र समाप्त होने के एक माह के भीतर ही गन्ना किसानों के लिए कुल भुगतान की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी हो।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जसपुर क्षेत्र के गन्ना किसानों के भुगतान के लिए नादेही चीनी मिल को 37 करोड़ 90 लाख 80 हजार 750 रुपए की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी हैं। जिससे जसपुर क्षेत्र के गन्ना किसानों का अति शीघ्र भुगतान हो सकेगा। मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान की राशि अवमुक्त करने पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल सहित भाजपाइयों ने हर्ष जताया एवम् मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुधीर विश्नोई, डॉ. सुदेश चौहान, सुरेंद्र चैहान, वीरेन्द्र चौहान, विनीत चौहान, विनोद प्रजापति, तरुण गहलौत, देवेन्द्र चौहान, मनोज कुमार, राजकुमार गुम्बर, ब्रहम्मानन्द लाहौरी, सतीश फौजी, ब्रजवीर चौधरी, भूदेव सिंह, आनंद कुमार, विशाल कश्यप, अभिषेक कुमार, अनिल नगर, आशीष चौहान आदि मौजूद थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here