प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिले 10 अत्याधुनिक बैड

0
206

शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : एसडीएम ऋचा सिंह के प्रयासों तथा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन पर लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आज 10 अत्याधुनिक बैड उपलब्ध करा दिए गए, जिनका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा।

मामले में जानकारी देते हुए ऋचा सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दे दिए जाएंगे।वहीं, कोविड-19 महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के मद्देनजर सेंचुरी पेपर मिल द्वारा ऑक्सीमीटर, ग्लव्स, पीपीई किट आदि बचाव सामग्री उपलब्ध कराई गई है, जिसे जिला कार्यालय भेज दिया गया है वहां से आवश्यकतानुसार सामग्री का वितरण कर दिया जाएगा।

एसडीएम ऋचा सिंह द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस दौरान रजिस्टार कानूनगो मोहित बोरा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोटाहल्दू डाॅ. हरीश चंद्र पांडे, डॉ. सीमा आर्य. डॉ. लव पांडे के अलावा स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here