दीपक बाली ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए किया राहत सामग्री से भरी गाड़ी को रवाना

0
95

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना पीड़ित लोगों तक इलाज संबंधी आवश्यक चीजें तथा खाद्य पदार्थ पहुंचाने के लिए उत्तराखंड महासंघ की सलाहकार समिति के सदस्य एवं आप नेता दीपक बाली ने आज अपने निवास से ‘कोविड संजीवनी सेवा‘कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री से भरी एक गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि समाजसेवी संस्था उत्तराखंड महासंघ द्वारा प्रदेश के कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में यह सेवा शुरू की जा रही है। क्योंकि कोरोना महामारी का कहर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी तेजी से फैला है। जबकि मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा वहां चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का भयंकर अभाव है। इस स्थिति को देखते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने उत्तराखंड महासंघ परामर्श समिति के सदस्यों के साथ आपातकालीन बैठक कर पर्वतीय क्षेत्रों में भी गाड़ी भेजने का निर्णय लिया।

इस गाड़ी में सैनिटाइजर, मास्क, कोविड-किट, ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरी सामान है। संस्था पर्वतीय क्षेत्र में उन लोगों को भी चिन्हित करेगी जिनके पास खाद्यान्न की समस्या है और उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह गाड़ी आज अल्मोड़ा की सल्ट विधान सभा क्षेत्र के ग्राम माँनीयगंज, गुलार, मितकोट, झिमार, गड़कोट मल्ला, गड़कोट तल्ला, पेसिया व नेकना सहित आसपास के ग्रामों में रहेगी और अपने सात दिन के भ्रमण में कुमाऊं के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक जाकर लोगों को राहत प्रदान करेगी।

संस्था के समन्वयक तेजेश्वर, कमल जोशी, दीपक जोशी,कृकृष्ण पाल सिंह चैहान व आयुष ने बताया कि यह संस्था पूरे प्रदेश में समाज सेवा के कार्यों को कर रही है। संस्था की स्थापना 2018 में की गई थी और यह संस्था कर्नाटक, मुंबई व उत्तराखंड में लोगों की सेवा कर रही है। संस्था से हजारों लोग जुड़े हैं। पिछली बार कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था ने लोगों की खूब सेवा की थी। इस बार भी संस्था बेंगलुरु, मुंबई व उत्तराखंड में जन सेवा में जुटी है। श्रीनगर में सार्वजनिक किचन चलाई जा रही है और सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। गढ़वाल मंडल में भी गाड़ी भेज कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक चीजें व उपचार संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक बाली ने कहा कि यह कार्य केवल समाज सेवा के लिए किया जा रहा है और यह पूरी तरह से राजनीतिक भावनाओं से हटकर है और इसका राजनीति का कोई संबंध नहीं है।

आज गाड़ी रवाना करते समय कोर कमेटी के सदस्य तेजेश्वर, ऋषभ शाह, निशांत, सुरेश सिंह, अमन बाली, राहुल चौहान तथा दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी बाली भी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here