काशीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : लाखों रुपये कीमत की 300 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

0
113

काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान लोहियापुल स्थित रजपुरा-टांडा रोड से दो लेागों को 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस सोमवार को लोहियापुल स्थित रजपुरा-टांडा रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी उधर से एक मोटर साईकिल होण्डा लिब्रो सं. यूपी 25 बीएक्स-8274, जिस पर दो लेाग सवार थे, को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटर साईकिल लेकर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर उक्त दोनों व्यक्तियों को मय मोटर साईकिल के पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों व्यक्तियों के पास से 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शाहिद हुसैन (24 वर्ष) पुत्र मौ. इशाक निवासी पश्चिमी फतेहगंज जिला बरेली, यूपी तथा जाकिर (34 वर्ष) पुत्र मौ. इशाक निवासी पश्चिमी फतेहगंज, जिला बरेली, यूपी बताया।

Advertisement

पूछताछ करने पर शाहिद हुसैन ने बताया कि वह बरेली के बड़े तस्करों से स्मैक लेकर उसमें कट व पावर मिलाकर घर पर तैयार कर ज्यादा दामों में बेचता है। आजकल लॉकडाउन होने के कारण पैसों की कमी होने के कारण वह खुद ही माल बेचने आया था और उक्त स्मैक को आज काशीपुर व रामनगर क्षेत्र में बेचने जाने वाला था। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर सं. 115/21 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। बरामद स्मैक की कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

पुलिस टीम में एएसपी/सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई राकेश कठायत, मनोज सिंह देव, कां. बलवन्त सिंह, विनय कुमार, मुकेश कुमार तथा महेन्द्र नयाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here