देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होता जा रहा है। जहां कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या घट रही है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में 2146 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं तथा 81 लोगों की मौत हुई है। वहीं आज 6306 मरीज ठीक होने के बाद अपने घर चलेगये हैं।
उत्तराखंड में अब तक 2,72,428 मरीज ठीक हो चुके हैं। तथा 39,177 पाॅजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,23,483 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, उधम सिंह नगर में 205, अल्मोड़ा में 178, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, पौड़ी में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 51 तथा उत्तरकाशी में 103 लोगों में कारोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में आज कोरोना से हुई 81 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 6201 पहुंच गया है।