काशीपुर : अल्ली खां में 150 किलो गौमांस के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

0
367
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गोवंश संरक्षण प्रभारी चंद्र सिंह ने मौहल्ला अल्ली खां में एक मकान पर छापा मार कर 150 किलो गौमांस और मवेशी काटने के औजार बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गोवंश संरक्षण प्रभारी चंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि परवेज रजा पुत्र अमीर रजा निवासी मौहल्ला अल्ली खां, इब्राहिम पत्नी हनीफ तथा यहीं के आलिम पुत्र अनवर निवासी मौ. फैजुल्लागंज, ठाकुरद्वारा आपस में एक राय होकर गोवंश पशुओं का वध करते हुए गौमांस का गैर कानूनी काम करते हैं। मुखबिर की सूचना पर जब अल्लीखां स्थित मकान पर छापा मारा गया तो वहां से 150 किलो गौमांस तथा मवेशियों को काटने के औजार बरामद किए गए।

Advertisement

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत कार्यवाही की है।

टीम में इंस्पेक्टर चंद्र सिंह, कां. दीपक सिंह, राजकुमार, कुंदन खन्ना, पवन कुमार, सुनील तोमर, सुनीता रावत तथा राजेश कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here