काशीपुर में अगले हफ्ते शुरु हो जायेगा ऑक्सीजन प्लांट : बिशन सिंह चुफाल

0
84

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल आज काशीपुर पहुंचे और सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान चुफाल ने कहा कि 31 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या हटाने को लेकर कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा। चुफाल ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना नियंत्रण में है। एक जून तक तो लॉकडाउन है ही। ऐसे में देखेंगे, यदि केस कम होंगे तो आगे नए सिरे से निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर उन्होंने कहा कि काशीपुर में डीआरडीओ द्वारा तेजी से आॅक्सीजन प्लांट का बनाने का कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में इसे चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जुटी हुई है। इसमें बजट के लिए कमी नहीं आने दी जायेगी।

इससे पहले रामनगर रोड स्थित लक्ष्मण दत्त भट्ट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सीएमएस पीके सिन्हा व कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह साहनी से शहर में बेड की उपलब्धता पर बातचीत की। डाॅक्टरों ने बताया कि काशीपुर के प्राइवेट अस्पतालों में लगभग 270 बेड हैं, जिसमें से 170 बेड भरे हुए हैं। सरकारी अस्पताल में 20 बेड हैं जिसमें से 14 भरे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here