निबट गया सीओ काशीपुर और बार एसोसिएशन का विवाद

0
177

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : सीओ काशीपुर एपी कोंडे तथा बार एसोसिएशन जसपुर/काशीपुर के बीच उपजा विवाद आखिरकार निबट ही गया।
बता दें कि आज काशीपुर बार एसो. अध्यक्ष इंदर सिंह एवम पदाधिकारीगण तथा जसपुर बार एसो. अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवम पधाधिकारीगणों तथा सीओ काशीपुर एपी कोंडे तथा एसडीएम जसपुर के मध्य बार एसोसिएशन को भेजे गए नोटिस के सम्बंध में विस्तृत वार्ता हुई। जिस पर सीओ ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य किसी भी अधिवक्ता के सम्मान को ठेस पहुँचना नहीं था। अधिवक्ता और पुलिस एक परिवार के सदस्य है। सीओ काशीपुर के खेद प्रकट करने के उपरांत दोनों बार अध्यक्षों ने मामले का पटाक्षेप करते हुए भविष्य में पुनरावर्ति ना होने का आश्वासन लेते हुए विवाद को समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here