काशीपुर (महानाद) : वर्षों के अपने राजनीतिक जीवन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड की राजनीति को कई नए मुकाम दिए और प्रदेश में काफी कुछ विकास के काम किए। खासकर कुमाऊं मंडल में उनको मदद का मसीहा माना जाता रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डाॅ. इंदिरा हृदयेश को शोक श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो 1974 में उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में पहली बार चुनी गईं। जिसके बाद 1986, 1992 और 1998 में लगातार चार बार अविभाजित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए चुनी गईं।
वर्ष 2000 में अंतरिम उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बनीं और प्रखरता से उत्तराखंड के मुद्दों को सदन में रखा। वर्ष 2002 में उत्तराखंड में जब पहले विधानसभा चुनाव हुए तो हल्द्वानी से विधानसभा का चुनाव जीतीं। उन्हें एनडी तिवारी सरकार में संसदीय कार्य, लोक निर्माण विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों को देखने का मौका मिला। एनडी तिवारी सरकार में इंदिरा का इतना बोलबाला था कि कि उन्हें सुपर मुख्यमंत्री तक कहा जाता था। उस समय तिवारी सरकार में ये प्रचलित था कि इंदिरा जो कह दें वह पत्थर की लकीर हुआ करती थी।
वर्ष 2007 से 2012 के टर्न में इंदिरा हृदयेश चुनाव नहीं जीत सकीं। लेकिन 2012 में एक बार फिर वह विधानसभा चुनाव जीतीं और विजय बहुगुणा तथा हरीश रावत सरकार में वित्त मंत्री व संसदीय कार्य समेत कई महत्वपूर्ण विभाग देखे। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में इंदिरा हृदयेश एक बार फिर हल्द्वानी से जीतकर पहुंचीं। कांग्रेस विपक्ष में बैठी तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में इंदिरा हृदयेश को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला। इंदिरा हृदयेश एक मजबूत इरादों की महिला कहीं जाती रही हैं और उन्हें उत्तराखंड की राजनीति की आयरन लेडी भी कहा जाता रहा।
शोकाकुल दीपिका गुड़िया ने कहा कि वे मेरी माँ जैसी थीं। इस दुनिया से उनका जाना न सिर्फ राजनीतिक और सामाजिक क्षति है बल्कि मेरे लिए यह पारिवारिक नुकसान है। मेरे पिता स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया एवं माता विमला गुड़िया से उनके बेहद निकट व आत्मीय संबंध रहे। जिन्हें वे मधुर स्मृतियों के रूप में अक्सर याद करतीं थीं। वे समस्त महिलाओं एवं युवतियों के साथ ही हर कर्मशील युवा का आदर्श थीं। उनका वात्सल्यमयी व्यवहार हमेशा मेरी स्मृतियों में जीवंत रहेगा और मेरा मार्गदर्शन करेगा। उनके निधन से स्तब्ध हूं और सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं उत्तराखंड में आज एक ऐसी सशक्त राजनीतिक हस्ती का अवसान हुआ है जिसकी भरपाई शायद कभी नहीं हो सकेगी।