अक्षय अग्रवाल
डिडौली (महानाद) : गौकशी करते बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गये। मौके से एक जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, अवैध असलहा व मोटर साईकिल बरामद की गई है।
बता दें कि 23/24.06.2021 की रात्रि थाना डिडौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पलौला के जंगल में ईख के खेत में कुछ लोग गौवंशीय पशु को कटान के लिये लेकर गये हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी हैं। सूचना पर थाना डिडौली पुलिस द्वारा तत्काल गौवंशीय पशु की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई तो पुलिस टीम को अपनी और आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिससे एक गोली कां. राॅकी कुमार के सीने पर लगी लेकिन बुलेट प्रुफ जैकेट पहने होने के कारण वह बाल-बाल बच गया। आत्मरक्षार्थ डिडौली पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण कराने के उद्देश्य से फायर किया गया जिससे एक बदमाश बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये।
पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम दानिश कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी निवासी ग्राम फत्तेपुर माफी, थाना डिडौली, जनपद अमरोहा बताया, जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। पुलिस टीम द्वारा मौके पर एक गौवंशीय पशु बछड़ा जिसके आगे पीछे के पैर बंधे हुये थे, को रस्सी काटकर तुरन्त ही बन्धन मुक्त कराया गया। पास में ही एक मृत गाय, जिसकी गर्दन कटी हुई थी, जिसके पास कटान के उपकरण चापड़ छुरी बरामद हुए।
घटनास्थल के पास ही एक खेत में मोटर साईकिल यूपी 23 जे 0903 सुपर स्पलेन्डर बरामद हुई। जिसके कागजात न होने के कारण 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया। घायल सिपाही राॅकी व अभियुक्त दानिश को उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं फरार अभियुक्तांे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोग पैसा कमाने के लिए आवारा जंगल में घूमते हुये गाय व बैल को काटकर उनका मांस अपनी मोटर साइकिल पर छोटी-छोटी पन्नी मे भरकर ले जाते हैं और पन्नियों मे पैक करके एक-एक, दो-दो किलो बेच देते हंै
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डिडौली मोहित क्स्हाऊधरी, एसएसआई सतेन्द्र सिंह, हेड कां. रघुवीर सिंह, राहुल बालियान, राॅकी कुमार तथा चालक यतेन्द्र कुमार शामिल थे।