गदरपुर में होगी एनडीआरएफ की बटालियन की स्थापना, निरीक्षण करनेे पहुंचे कमिश्नर हयांकी

0
170

प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह हयांकी ने आज गदरपुर चीनी मिल पहुंचकर एनडीआरएफ बटालियन की स्थापना करने के उद्देश्य से आवासीय व कार्यालय भवनों कीे मरम्मत/नवीनीकरण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कमिश्नर ने मुख्य विकस अधिकारी हिमांशु खुराना, एनडीआरएफ बटालियन के कमाण्डेट सुरेश कुमार, कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के अधीशासी अभियन्ता अनिल सैनी एवं जीएम चीनी मिल प्रकाश चन्द्र के साथ किये जा रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कार्यो में धीमी गति पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुये कार्यो मंे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुये कार्यो में गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को शेष बचे हुये निर्माण कार्यो को 20 दिन के भीतर पूर्ण करते हुये एनडीआरएफ बटालियन को सौंपने के निर्देश दिये ताकि वे अपने कार्यो को सुचारू कर सकें।
हयांकी ने कहा कि एनडीआरएफ बटालियन एक महत्वपूर्ण बटालियन है इनके द्वारा हर आपदा के दौरान बचाव कार्यो में एक अहम भूमिका रहती है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय बनाते हुये जो नये कार्य प्रारम्भ किये जाने है उनका चिन्हिकरण करते हुये डीपीआर तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया व सम्बन्धित ठेकेदार को कार्यो में गुणवत्ता व समयवद्धता पर विशेष ध्यान देने के के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, सीई आरडब्लूडी एके पंत, ईई आरडब्लूडी अनिल कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here