बढ़ा आप का कुनबा, भाजपा नेता के साथ 38 ने थामा आप का साथ

0
98

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी की नीतियों और दीपक बाली की काम करने की राजनीति से प्रभावित होकर युवा वर्ग में आप के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। भाजपा ओबीसी मोर्चे के काशीपुर महानगर मंत्री गिरीश ठाकुर के नेतृत्व में 38 युवाओं ने आप पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने जिलाध्यक्ष मुकेश चावला एवं महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक तथा जसपुर से आए वहां के पार्टी के विधानसभा संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना की मौजूदगी में इन युवाओं को पार्टी की टोपी व माला पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कर सदस्यता दिलाई।
भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गिरीश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। वह विकास की बात करके जनता को केवल मूर्ख बनाती है। युवाओं को पार्टी में सम्मान नहीं दिया जाता इसलिए उन्होंने भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आना ही बेहतर समझा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही दिल्ली की तरह उत्तराखंड का भविष्य संवार सकती है इसलिए अब प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के बहकावे में आने की बजाए केवल आम आदमी पार्टी का ही साथ देना चाहिए।

इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने कहा कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। आप युवा ही मेरी ताकत हैं और आपकी इसी ताकत के बल पर मैं नगर व क्षेत्र के चहंुमुखी विकास का नया अध्याय लिख सकता हूं। बाली ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और दिल्ली के विकास मॉडल को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि जनता जागरुक हो और उत्तराखंड को भी दिल्ली जैसा विकसित राज्य बनाने हेतु उठ खड़ी हो। याद रखिए यदि जन सहभागिता और जनता के प्यार और आशीर्वाद के चलते उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो निसंदेह गरीब जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सब कुछ फ्री मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और अच्छी सड़कें होंगी। मैदान के साथ- साथ सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र भी विकास से चमक उठेगा।
जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि युवा ही राष्ट्र व समाज की असली ताकत हैं और इसी ताकत से हम बेहतर उत्तराखंड बनाएंगे।
महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि 2022 के चुनावों में विकास विरोधी राष्ट्रीय दलों को सत्ता से बाहर करने हेतु युवा अभी से जुट जाएं।
भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर मंत्री गिरीश ठाकुर के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में शुभम राजपूत, पंकज जोशी, मोंटी अग्रवाल, अर्जुन, अजीत दुबे, नितिन चैहान, पंकज यादव, नरेंद्र पासी, बोबी चौहान, दिनेश राजपूत, करन, मनीष, मनजीत सिंह, अमन, पिंटू, टीटू भारती, राधे सचिन, तस्लीम, केशव, पवन, अयान अंसारी, पंकज यादव, आर्यन यादव, हितेश, तरुण, नितिन शर्मा, उदित कश्यप, हर्षदीप सिंह, करन राजपूत, रोहित, नरेंद्र , ऋतिक, विजय, दीनानाथ चौहान आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here