रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने के लिए काशीपुर के प्रमोद चौहान तथा रोहित चौधरी सहित 8 लोगों को कोरोना वारियर घोषित कर सम्मानित किया गया।
1. प्रमोद चौहान पुत्र स्व. जय प्रकाश निवासी मेन बाजार, काशीपुर मोबा. 9760343283 द्वारा पिछले 10 वर्षों से पुलिस प्रशासन व उपजिलाधिकारी काशीपुर द्वारा किये गए सभी सराहनीय कार्यों की फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जाता है तथा पुलिस द्वारा की जा रही वाहन बैंकिंग में आने जाने वालों लोगों को जगह-जगह रोकर हेलमेट पहनने, मास्क बांटने व कोरोना के बचाव के लिए जागरूक करने व क्षेत्रवासियों को पुलिस की महत्ता समझाने का कार्य भी किया जा रहा है।
2- रोहित चौधरी पुत्र अहमद हसन निवासी हरियावाला, थाना कुण्डा मोबा. 7055450000 पिछले 09 वर्षो से एक समाजिक कार्यकर्ता के रूप में रहकर निःस्वार्थ कार्य कर रहे हैं। उत्तरखण्ड के 13 जिलों में पुलिस द्वारा जो भी कार्य किये जाते हैं। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा भिक्षा से शिक्षा की और चलाये जा रहे अभियान में भी पुलिस टीम के साथ मिलकर उन बच्चों को खोजा जो स्कूल नहीं जाते हंै। वर्तमान में एसपीओ भी हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जगह-जगह मास्क बांटने / राशन बांटने व लोगों को कोरोना के बचाव के लिए जागरूक करने व क्षेत्रवासियों को पुलिस की महत्वता समझाने का कार्य भी किया जा रहा है।
3. कांस्टेबल दिलीप कुमार सीपीयू रुद्रपुर द्वारा गर्भवती महिला को जो लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के साथ पैदल अपने घर बरेली जा रही थी। उनकी परिस्थितियों को समझते हुए उन्हें अपने सरकारी वाहन में बैठाकर बॉर्डर तक ले जाया गया व अपना फोन नं. देकर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संपर्क करने हेतु बताया गया। सीपीयू कांस्टेबल के इस कार्य की काफी लोगों द्वारा सराहना की गयी। गर्भवती महिला द्वारा बाद में बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सीपीयू कांस्टेबल के नाम पर रखा है।
4. हेड कांस्टेबल आशा शर्मा, महिला कां. प्रियदर्शिनी इंद्रा व शान्ति पंत द्वारा कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए मास्क सिलने व फेस शील्ड बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया तथा समय-समय पर बच्चों को तरह-तरह की एक्टिविटी करायी गयी।
5. अरुण कुमार चुघ प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मोतीपुर, गदरपुर (उधम सिंह नगर) द्वारा 18 अप्रैल से कोरोना से अपनी जान गंवा चुके लोगों के अंतिम संस्कार की सेवा रुद्रपुर शमशान घाट में शुरू की गई। इनके द्वारा यह सेवा अकेले शुरू की गई। इनके द्वारा शहीद भगत सिंह सेवा दल उत्तराखंड टीम बनाकर कई लोगों को जोड़ा गया। इनके द्वारा 304 शवों का संस्कार किया गया। इनके द्वारा प्लाज्मा और ब्लड डोनेशन पर भी लगातार कार्य किया गया है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा भी रुद्रपुर विजिट के दौरान टीम को सम्मानित किया गया है।
6- कांसटेबल अनिल भारती द्वारा कोतवाली खटीमा में नियुक्ति के दौरान कोरोना महामारी से जान गवां चुके कई लोगों का अन्तिम संस्कार किया गया। इनके द्वारा अपने निजी व्यय पर मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामग्री जरुरतमंदों को उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा जरुरतमंदोे को प्लाज्मा भी डोनेट किया गया।