कुंडा (महानाद) : ग्राम करनपुर में नाबालिग की शादी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों सहित नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि 25 जून 2021 को कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम करनपुर में बाल विवाह करवाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसआइ्र सुप्रिया नेगी मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां मंडप में शादी की रस्में चल रही थीं। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। एसआई सुप्रिया नेगी ने दुल्हन के उम्र के दस्तावेज चैक किये तो लड़की की हाईस्कूल की माक्र्सशीट के अनुसार उसकी उम्र 15 वर्ष पांच माह, 22 दिन पायी गई। वहीं दूल्हे की उम्र लगभग 23 साल पायी गई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग की मां सरोज सहित ग्राम ढकिया गुलाबो, काशीपुर निवासी दूल्हा मनोज, उसके पिता हीरालाल पुत्र त्रिलोकी, मामा लेखराज पुत्र लाल सिंह को हिरासत में ले लिया। जबकि नाबालिग लड़की का बाप फूल सिंह और पंडित वहां से भागने में कामयाब हो गये।
पुलिस ने सभी के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2006 की धारा धारा 9/10/11 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में एसआई सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल हरीश कुमार, बलवंत सिंह, अमित कुमार तथा विनोद मेहता शामिल थे।