महानगर कांग्रेस कमेटी ने दिया सफाईकर्मियों के धरने को समर्थन

0
107

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश स्तरीय 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए चल रहे धरने को महानगर कांग्रेस कमेटी ने अपना पूर्ण समर्थन दिया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड़वोकेट ने कहा कि अमूल्य वाल्मीकि समाज अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहा है पर भाजपा की तानाशाही सरकार व मेयर उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। अतः कांग्रेस पार्टी भी यह मांग करती है कि सरकार को शीघ्र सफाईकर्मियों की 11 सूत्रीय मांगों को मानकर वाल्मीकि समाज के विकास के लिए अपने कदम आगे बढ़ाये।

कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि सरकार यदि हठधर्मिता पर अड़ी रही तो भविष्य में होने वाला परिणाम भाजपा सरकार के लिए घातक सिद्ध होगा।

इस मौके पर मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा, नितिन कौशिक, रोशनी बेगम, सचिन नाडिग, प्रीत बम्ब, राशिद फारुखी, सरित चतुर्वेदी, इन्दर सिंह एड., अनिल शर्मा, विकास कौशिक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here