आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक बाइक पर सवार दो झपटमार एक व्यक्ति हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मौहल्ला काजीबाग निवासी आकाश कुमार पुत्र राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 21 जुलाई की रात्रि करीब 12 बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिये अपने दोस्त को लेने बड़े गुरुद्वारे के पास स्कूटी से गया था। इस दौरान मोबाइल पर फोन आने पर उसने स्कूटी रोक जैसे ही फोन कॉल उठाई इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर उसका 1 प्लस 8 मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।