काशीपुर अर्बन को.ऑप. बैंक के सचिव/महाप्रबंधक जीवन तिवारी हुए सेवानिवृत्त

0
454

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर अर्बन को.ऑपरेटिव बैंक लि. के फाउंडर तथा सचिव/महाप्रबंधक जीवन तिवारी आज सेवानिवृत्त हो गये। उन्होंने बैंक की 30 साल 8 महीने तक निर्विवाद रूप से सेवा की। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज बैंक के चेयरमैन, डायरेक्टर्स, अधिकारियों व समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बैंक स्टाफ ने मुख्य कार्यालय में केक कटवाकर, फूलों की माला पहनाकर व उपहार देकर उनको विदाई दी।

इस अवसर पर आज ‘महानाद’ से एक्सक्लूसिव वार्ता करते हुए जीवन तिवारी ने बताया कि काशीपुर अर्बन को.ऑपरेटिव बैंक लि. की शुरुआत सन 1990 में मात्र 11 लाख रुपये की जमा से डीएनए मार्केट में शाखा खोलकर की थी। जिसके बाद बैंक लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहा। और आज बैंक की 13 शाखायें (4 नैनीताल जिले में, 9 उधम सिंह नगर जिले में) कार्य कर रही हैं।

तिवारी ने बताया कि उनके कार्यकाल में उन्होंने आरबीआई की समय-समय पर जारी गाइडलाइन्स के अनुसार बैंक की कार्यप्रणाली में बदलाव किये। सीबीएस प्रणाली लागू की। ग्राहकों को एटीएम की सुविधा मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि काफी पहले ही बैंक द्वारा मुख्यालय बनाने के लिए आवास विकास मोड़ पर बहुत ही कम दामों में जमीन खरीद ली गई थी। जिसके बाद यहां बैंक का मुख्यालय और एक ब्रांच स्थापित किये गये। आज की तारीख में उक्त मुख्यालय बैंक का बहुत बड़ी पूंजी है।

इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन प्रताप चौधरी, उपाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, अनिल पंत, अजय गर्ग, सुधांशु वर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, सुखचैन सिंह, मोहित वर्मा, रिषभ कौशिक, देवराज सिंह, सीए विनय जैन, अजय टंडन, अनुज कुमार, अंशुल यादव, रीमा पंत, डीपी यादव, सावन कुमार, रूबी मेहरोत्रा, हेमन्त ध्यानी, सोमित कुमार, मनोज राणा, रजत सिद्धू, बालकृष्ण रस्तौगी, सुरेन्द्र सिंह, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here