नशा मुक्ति केंद्र में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, महिला डायरेक्टर गिरफ्तार, संचालक हुआ फरार

0
156

देहरादून (महानाद) : नशा मुक्ति केंद्र में एक युवती के साथ संचालक द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने महिला डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दुष्कर्म का आरोपी संचालक फरार हो गया है।

बता दें कि गुरुवार शाम को क्लेमेंटटाउन के प्रकृति विहार में स्थित वॉक एंड विन सोवर लिविंग होम नाम नशा मुक्ति केंद्र से चार युवतियां केंद्र के मेन गेट को बाहर से बंद कर भाग गई थीं। जिसकी सूचना केंद्र द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को चारों युवतियों में से एक युवती को बंजारावाला क्षेत्र से तथा तीन लड़कियों को त्यागी रोड स्थित एक होटल से ढूंढ निकाला था।

जब युवतियों से पूछताछ की गई तो इनमें से एक युवती ने बताया कि वह स्मैक की आदी हो गई थी जिस कारण उसके माता-पिता ने उसे विगत 20 मई को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। लेकिन यहां आकर पता चला कि नशामुक्ति केंद्र में बहुत गलत काम होते हैं। एक दिन केंद्र का संचालक विद्यादत्त रतूड़ी उसके पास आया और उसे स्मैक देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। उसने मना किया लेकिन उसने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसे स्मैक दे दी। उकत संचालक अन्य तीनों लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ करता था। जब उन्होंने इसकी शिकायत महिला डायरेक्टर विभा सिंह से की तो उसने भी इन लड़कियों के साथ डंडे से पिटाई की। जिसके बाद उन्होंने यहां से भागने का फैसला किया। युवती के आरोपों के आधार पर पुलिस ने संचालक व डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला डायरेक्टर विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दुष्कर्म का आरोपी संचालक फरार होने में कामयाब हो गया।

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी, सदर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि युवतियों की शिकायत के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक विद्यादत्त रतूड़ी व डायरेक्टर विभा सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, गाली गलौच तथा आपराधिक षड़यंत्र का मुकदमा दर्ज कर विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि विद्यादत्त रतूड़ी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी पीड़िताओं का कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल करवाया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया है कि उसे दो माह से माहवारी नहीं हुई है। जिससे उसके गर्भवती होने की आशंका है। पुलिस ने शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने युवतियों के बयान दर्ज करा दिए हैं।

एसओ क्लेमेंटटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी मूल रूप से छिद्दरवाला का रहने वाला है। उसके घर पर पुलिस की दबिश दी गई है। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि केंद्र से फरार हुई चार युवतियों में से एक ने केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जबकि, तीन ने छेड़छाड़ की बात कही है। डायरेक्टर पर मारपीट व गाली गलौच का आरोप है। डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवतियों का मेडिकल अभी पूरा नहीं हुआ है। रविवार को मेडिकल की प्रक्रिया पूरी करवाकर आगे जांच की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here