बोला – यारो! प्रेम छोड़ो, कॅरियर देखो और फिर कर ली आत्महत्या

0
453

पटना (महानाद) : रविवार को यूपी के शामली निवासी परमजीत सिंह ने पटना में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के दौरान उसने लाइव वीडियो बनाया।

बता दें कि परमजीत पिछले दो सालों से शामली की ही एक लड़की से प्यार करता था। फिर एक दिन लड़की की मम्मी ने दोनों को पकड़ लिया जिसके बाद लड़की ने उससे बात करनी बंद कर दी, जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था। इसी परेशानी में वह रविवार की सुबह पटना आया। सबसे पहले वह पटना साहिब गुरुद्वारे में गया। वहां अरदास की और फिर सुबह 11 बजे एनआइआइ डेरा पहुंचकर एक कमरा लिया। मैनेजमेंट द्वारा उसे कमरा नंबर 107 अलॉट किया गया। इसके बाद कमरे के अंदर से ही वह लाइव वीडियो पर आया। और पूरी बात बताकर पंखे से पगड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली।

परमजीत ने अपने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा कि मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मेरा कोई अपना नहीं है। कुल 6 मिनट 2 सेकेंड के वीडियो में परमजीत ने कहा – मैं इस दुनिया में किसी से नहीं हारा। बस, एक ही चीज ने मेरे अपने प्यार ने हरा दिया। प्यार करता था उससे। वह भी प्यार करती थी। घरवालों को पता था। अचानक मेरी गलती से कुछ दूरी हो गई। फिर भी 6 महीने तक बातचीत चलती रही। फिर 19 नवंबर को उसने बात करने से मना कर दिया। मुझे लगा कि कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा। हालांकि, वह मुझसे बात नहीं करती थी लेकिन मैं दिन-रात कॉल करता रहा। हर पांच मिनट बाद दिन-रात कॉल करता था। 1 जनवरी को उससे मिलने गया, लेकिन किसी ने मिलने नहीं दिया।

फिर मुझे पता चला कि मेरी सिमरन पटना साहिब गुरुद्वारा आई है। मैं उससे मिलना चाहता था। उसका चेहरा देखना चाहता था। यहां उससे मिलने आया तो उसने मुड़कर भी नहीं देखा। उसने गुरुविंदर वीरजी से कह दिया कि वह मुझसे कोई बात नहीं करना चाहती। कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। अब मैं जा रहा हूं। जाते-जाते यह कह जा रहा हूं कि जो लोग कहते हैं न कि प्यार ही सबकुछ होता है। यह गलत है। बस, मैं जाने से पहले यह कहकर जाता हूं -अपना कॅरियर बना लो। प्यार जितना सच्चा हो, सब छोड़ कर जाते हैं। यह भ्रम मत पालना कि मेरी वाली नहीं छोड़ेगी। मरना-जीना परमात्मा के हाथ में है। समझ लेना कि मेरी जिंदगी इतनी ही थी। अपनी सिमरन को कहकर जा रहा हूं कि अपना हमेशा ख्याल रखना। बड़े लोगों के साथ उठना-बैठना शुरू हो गया है। खूब आगे जाओगी। घर बसा लेना। मेरे अपने प्यार ने मुझे हरा दिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here