सलीम अहमद
नैनीताल (महानाद) : सोमवार को नैनीताल-हलद्वानी रोड पर रूसी बाईपास के पास एक कार खाई में गिर गई जिसस 4 लोग घायल हो गये।
बता दें कि कि सोमवार को दोपहर 2ः35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना तल्लीताल को सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल-हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास के पास एक चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा उपकरणों के साथ नैनीताल पुलिस की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि पर्यटकों की एक दिल्ली नं. की सेंट्रो कार सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई मे गिरी हुई थी। जिसमें सवार 04 व्यक्तियों को यातायात प्रभारी नैनीताल आदेश कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मल्लीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की रेस्क्यू टीम द्वारा शीघ्र ही उक्त दुर्गम खाई में पहुंचकर रस्सों व स्ट्रेचर की सहायता से दुर्घटना में घायल 4 पर्यटकों को 01-01 करके कड़ी मशक्कत से सुरक्षित सड़क मे निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के पश्चात उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पालम कॉलोनी, पूर्वी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार, योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल सेंट्रो कार नं. डीएल 8 सीएन- 9299 से रविवार को नैनीताल घूमने आए थे। सोमवार को लौटते समय रूसी बाईपास बैंड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस बीच वाहन में सवार दो युवक बीच में ही कूद गए, जबकि दो युवक वाहन समेत खाई की ओर गिरने लगे। गनीमत रही कि कुछ नीचे जाने के बाद कार पेड़ से टकराकर रुक गई। राहगीरों और बाईपास के दुकान संचालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
रेस्क्यू पुलिस टीम में थाना तल्लीताल, अग्निशमन मल्लीताल, यातायात पुलिस एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू पुलिस टीम सम्मिलित रही।