काशीपुर : पूर्व सभासद रजत सिद्धू ने दर्ज करवाया विपुल चौधरी के खिलाफ मुकदमा

0
126

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पूर्व सभासद रजत सिद्धू ने कुंडेश्वरी निवासी विपुल चौधरी के खिलज्ञफ धमकाने व जान से मरवा देने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

पटेल नगर, काशीपुर निवासी पूर्व सभासद रजत सिद्धू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे व उनका परिवार विगत लगभग 15 वर्षाे से सामाजिक सेवा के कार्याे में लगा हुआ हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी मीनाक्षी सिद्धू नगर निगम काशीपुर की पार्षद हैैं। विपुल चौधरी पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम कुण्डेश्वरी, काशीपुर विगत कुछ समय से उनसे व उनके परिवार से बेवजह रंजिश रखता हैं और आये दिन उन्हें झूठे मुकदमों में फसाने की फिराक में लगा रहता हैं।

सिद्धू ने बताया कि उनकी चाची अलका सिद्धू ने अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव-2021 में डायरेक्टर पद हेतु प्रतिभाग किया था। इस दौरान 23.08.2021 की सुबह लगभग 10.00 बजे जब वे अपनी चाची अलका सिद्धू, अपने पक्ष के कुछ डेलीगेट्स एवं अन्य कुछ लोग शुभनीश चौधरी व नवजोत सिद्धू आदि के साथ मतदान हेतु राजकीय पलिटेक्निक के अन्दर क्रीड़ा स्थल के पास पहुँचा कि तभी वहां पहले से मौजूद विपुल चौधरी तथा उसके कुछ साथियों ने जबरन उन्हें मतदान केन्द्र की ओर जाने से रोक लिया, जब उन्होंने व उनके साथियांे ने इसका विरोध किया तो उक्त विपुल चौधरी गन्दी-गन्दी गालिया देता हुआ उनसे कहने लगा कि मैं तेरी प्रत्याशी को किसी भी हाल में जीतने नही दूंगा, मैने इसका सारा इंतजाम कर दिया है और अगर तू आज जीत गया तो मैं तेरे पूरे परिवार को भाड़े के शूटरों से मरवा दूंगा।

रजत सिद्धू ने बताया कि घटना वाली दिनांक को उनकी चाची अलका सिद्धू चुनाव हार गयी, जिस कारण वे मानसिक अवसाद में आ गये और समय से इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दे सके। रजत सिद्धू ने कहा कि वे व उनका परिवार विपुल चौधरी व उसके सहयोगियो के इस कृत्य से बेहद ही डरा सहमा है। उक्त विपुल चौधरी की काशीपुर क्षेत्र के कई अन्य लोगो से भी गंभीर रंजिश चली आ रही हैं । उन्हें आशंका है कि उक्त विपुल चौधरी या उनका परिवार उन्हें किसी गम्भीर मुकदमें में फंसा सकता हैं ।

सिद्धू ने पुलिस से विपुल चौधरी व उसके सहयोगियो के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here