विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड सरकार द्वारा टेम्पोर/ई-रिक्शा चालकों को 200 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने का एलान किया गया है। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। इसके लिए रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है। जिसमें योजना का लाभ दिलवाने के लिए चालकों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चालकों को आगामी 6 माह तक 2000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है। जिसमें चालको के रजिस्ट्रेशन करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एक रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला गया है जिसके द्वारा योजना के लाभ के पात्र लोगों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। बाली ने बताया कि चालक प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लगातार पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में रजि. कराने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों से पार्टी कार्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।