रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 11-09-2021 को जनपद न्यायाधीश संदीप जैन की अध्यक्षता में एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं.-01 एटा नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 21257 वादों में से 8581 वादों का निस्तारण हुआ। साथ ही 6,70,93,703.00 जुर्माना धनराशि एवं 1,97,63,962.00 अवार्ड धनराशि भी वसूली गई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन प्रभारी- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में इस राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश एटा संदीप जैन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया तथा जनपद न्यायाधीश, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण व वादकारीगण, बैंक के अधिकारीगण, मीडियाकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सबको संबोधित करते हुए यह कहा कि कोई भी विवाद ऐसा नही है जिसका निपटारा हम आपसी बातचीत व समझौते के आधार पर न कर सके।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुनील कुमार सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण अल्पना, रामबाबू यादव, सुबोध भारती, कुमार गौरव, विपिन कुमार-3, विनोद कुमार, कैलाश कुमार, रितेश सचदेवा, रीमा मल्होत्रा अपर जिला जज एवं सौरभ कुमार वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, साधना कुमारी गुप्ता अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कृष्ण कुमार सिविल जज (सीडि) जलेसर, रवि कुमार सिविल जज (जूडि) जलेसर, अंकित कुमार बिहान, युगल शम्भू न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा, सिद्धार्थ बरगोती, जागृति, मीना अख्तर, कमलेश कुमारी, ललित कुमार, नेहा चौधरी आदि अपर सिविल जज (जूडि)/ जेएम आदि न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।