जसपुर नगर पालिका बनाए रोडवेज बस स्टैंड पर शौचालय और प्रतीक्षालय : विनय रोहेला

0
112

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन एक बार पुनः अफजलगढ़ रोड स्थित स्वागत रेस्ट्रोंरेंट के पास अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड से शुरू हो गया है।

आवास विकास स्थित अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने बताया कि रोडवेज बस स्टेंड प्रस्तावित जगह पर ही बना रहेगा। बस स्टैंड निर्माण तक बसों का संचालन सड़क से होगा। परिवहन की बसे वहां रुकेंगी। उन्होंने बताया कि बस अड्डे को लेकर भूमि की खसरा संख्या यथावत रहेगी। आपत्ति वाली भूमि को छोड़कर बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा।

विनय रोहेला एवं काशीपुर से पहुंचे रोडवेज संचालन काशीपुर के एआरएमओ आरसी पांडे ने रोडवेज बस स्टेंड की प्रस्तावित भूमि के निकट बसों को रुकवाया एवं चालक परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया।

उत्तराखंड परिवहन निगम के एआरएमओ आरसी पांडे ने बताया कि अस्थाई रूप से बस अड्डे का संचालन शुरू किया गया है। जिसमें नियमित रूप से दो कर्मियो की दिन एवं रात की डयूटी (प्रातः 6ः00 से 2ः00 तक, 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक) लगाई गयी है। उन्हांेने बताया कि अब सभी बसें यही से आयेगी और जायेंगी।

वहीं विनय रोहेला ने बताया कि जसपुर से दिल्ली एवं ऋषिकेश के लिए बसों का संचालन भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने स्थानीय नगर पालिका से रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 2 शौचालय एवं प्रतीक्षालय बनाए जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड पर टेंपरेरी डॉक्टर की भी व्यवस्था की जाएगी। किसी कारणवश अगर किसी सवारी (यात्री) की तबीयत खराब होती है, तो उसे तुरंत उपचार मिल जाएगा। उन्होंने बस अड्डे के पुनः संचालन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया।

जसपुर में खासे लोकप्रिय भाजपा नेता विनय रोहेला ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड स्थाई होने से बसों की संख्या बढ़ेगी। यहां से दिल्ली की बसें भी जाएंगी। राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि वह जसपुर के विकास को हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here