काशीपुर : पुलिसकर्मी बनकर आया और ले उड़ा लाखों के जेवर

0
424

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक आदमी अपने को पुलिसकर्मी बताकर एक सुनार के लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया।

बता दें कि किला स्ट्रीट में सुभाष चंद्र वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है। सुभाष वर्मा ने बताया कि आज सुबह 8ः15 बजे उसने दुकान खोली। लगभग 8ः30 बजे बाइक पर एक 60-65 वर्ष का व्यक्ति उसकी दुकान पर आया। उसने बताया कि वह कोतवाली से आया है। उसके वहां शादी है जिसके लिए उसे कुछ जेवर खरीदने हैं। सुभाष को उसने जो जेवर बताये उसमें अंगूठी, गले का लॉकेट तथा टाप्स भी थे।

सुभाष उस व्यक्ति को दुकान पर बैठाकर दूसरी दुकान से सोने की पांच अंगूठी, गले का लॉकेट तथा बच्चे की कान की बालियां लेकर आया और उसे दिखाई, लेकिन उसने पसंद न आने की बात कही। जिस पर सुभाष और सोने के जेवर लेने चला गया। दूसरी बार भी उसने जेवर पसंद न आने की बात कही। जिस पर सुभाष फिर जेवर लेने चला गया। लेकिन इस बार जब वह लौटकर आया तो वह व्यक्ति सोने के जेवर लेकर फरार हो चुका था। जेवरों की कीमत लगभग एक लाख तिहत्तर हजार रुपये बताई गई है।

खुद को लुटा देख सुभाष सकते में आ गया। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की फिर मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाल जीबी जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। उक्त व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दुकान के पास से मोटरसाइकिल पर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here