spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

फ्री की थाली के चक्कर में टिक गये 53 हजार

मेरठ (महानाद) : फ्री के खाने के चक्कर में एक टीचर के 53 हजार रुपये टिक गये।

बता दें कि छिपी टैंक निवासी विनीता चौबे एक स्कूल में टीचर हैं। उनकी फेसबुक पर एक होटल के नाम से फ्री खाने का ऑफर आया। ऑफर में 200 रुपये की एक थाली के साथ दो थाली फ्री मिल रही थीं। थाली में खाने का मैन्यू दिए गए ऑफर के हिसाब से चुनना था। उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक किया। क्लिक करते ही उनके पास एक फोन आया और ऑफर के बारे में डिटेल से जानकारी दी। जिस पर उन्होंने दूसरी ओर से मोबाइल पर भेजे गये लिंक पर क्लिक कर दिया। पहले तो उनके खाते से दस रुपये कटे, लेकिन बाद में 2 बार में 53 हजार रुपये और कट गए। जब मोबाइल रुपये कटने का मैसेज आया तो उन्हें पता लगा कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। इतनी बड़ी रकत खाते से कटने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपना एकाउंट बंद करवाया और इसकी जानकारी साइबर सेल को देकर कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles