आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक नशा कारोबारी को हजारों की स्मैक व नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान उसने मौहल्ला कानूनगोयान निवासी नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल हमीद को शक के आधार पर हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.30 ग्राम स्मैक तथा एमविल के 22 तथा एविल के प्रतिबंधित इंजेक्शन की नौ शीशियां बरामद हुई। जरुरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार नशा कारोबारी नासिर हुसैन का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।