आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने प्रोपर्टी डीलर व उसके एक अन्य साथी पर दूसरे का प्लॉट दिखाकर 4 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि हुमायूंपुर जिला मुरादाबाद निवासी राजवीर सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह ने चैती चौराहा स्थित एक प्रोपर्टी डीलर व उसके एक अन्य साथी पर 4 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। राजवीर सिंह ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर ने 4 साल पहले उसे आलू फार्म में एक प्लॉट दिखाया था। जिसका सौदा 6 लाख रुपये में तय हुआ था। जिसके बाद उसने प्रोपर्टी डीलर को तीन किश्तों में 4 लाख रुपये दे दिए। बार-बार कहने के बाद भी आरोपी प्रोपर्टी डीलर ने 4 साल तक प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कार्रवाई।
राजवीर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।