विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल पर कांग्रेस से निष्कासन का खतरा मंडराने लगा है। विगत दिनों हुए उनकी वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गादियाल ने उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल को संबोधित पत्र में कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि, आपके द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर , 2021 को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं (मुक्ता सिंह व मनोज जोशी) के विरुद्ध सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से की गई अनर्गल बयानबाजी का पार्टी नेतृत्व ने स्वतः संज्ञान लिया है। आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जोकि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
गोदियाल ने लिखा है कि इससे पूर्व भी कई बार आपके द्वारा मीडिया तथा सोशल मीडिया में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सार्वजनिक बयानबाजी की जाती रही है। आपके द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी पार्टी संगठन की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही हैं, जिसे प्रदेश नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। आपके इस कृत्य के लिए क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय? अतः आप एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मुख व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करें कि कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पदमुक्त कर पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाये?
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले संदीप सहगल की एक ऑडियो/वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वे कहते दिखाई दे रहे थे कि यदि मनोज जोशी अथवा मुक्ता सिंह को पार्टी टिकट देती है तो मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा। अब इस ऑडियो/वीडियो में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन पार्टी आलाकमान ने इसका संज्ञान लेते हुए कड़ा कदम उठाने का फैसला ले लिया लगता है।