महंगाई और भ्रष्टाचार डुबो सकते है भाजपा की नाव

0
96

गोविंद शर्मा
देवबंद (महानाद): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से बुरी तरह से त्रस्त है । ऐसी स्थिति में प्रदेश की योगी सरकार पुनः आयेगी या जायेगी, इसको लेकर कुछ लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है।

राजकुमार जाटव पूर्व सभासद तथा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। हमने महंगाई और भ्रष्टाचार पर उनके विचार जाने तो उन्होंने कहा कि माना योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में अच्छा कार्य किया है, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि जनता के असली मुद्दे की ओर ध्यान ही नहीं दिया जाये।

पोलिटेक्निक की छात्रा अंशिता धीमान का कहना है कि योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम कसी है। पहले की सरकारों में लड़कियों का घर से बाहर निकलना कठिन हो गया था। इसके अलावा आम आदमी को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है, मगर सरकार का महंगाई पर नियन्त्रण की ओर कोई ध्यान नहीं है। जनता के दिमाग में चुनाव के समय महंगाई बड़ा मुद्दा होगा।

मनोज पाल कथा वाचक तथा समाजिक कार्यकर्ता हैं। मनोज पाल कहते हैं, वर्तमान समय मंे भाजपा को वोट देना हिन्दू समाज की मजबूरी है क्योंकि उसके पास विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और महगाई आम आदमी को खा रही है परन्तु अफसोस सरकार तथा उसके प्रतिनिधि आंखों पर पट्टी तथा कानों में गट्टे ठोके बैठे है। जनता का धैर्य अब जवाब दे रहा है।

ममता शर्मा कहती हैं कि योगी सरकार ने बहुत काम किया है, मगर महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने की ओर कतई भी ध्यान नहीं दिया है। जनता महंगाई के कारण त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और सरकारी कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के कुछ करने के लिए तैयार नहीं हैं। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। महंगाई और भ्रष्टाचार का प्रभाव चुनाव पर अवश्य पड़ेगा।

इस प्रकार हमने जितने लोगों से वार्ता की सभी का कहना है, कि प्रदेश की योगी सरकार पर महंगाई और भ्रष्टाचार का बम जरूर फूटेगा। भ्रष्टाचार और महंगाई से आम आदमी को ही जूझना पड़ता है। चुनाव में चन्द महीने शेष हैं लेकिन सरकार इसमें भी महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर गम्भीर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here