भाई के हत्यारे को मारने के लिए दरोगा ने भेजे शूटर

1
612

आजमगढ़ (महानाद) : गोंडा से युवक की हत्या करने के उद्देेश्य से आजमगढ़ आए तीन शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर डीहबाबा के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे, 9 कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार युवक – दीनानाथ यादव पुत्र भगवती यादव, डफली यादव तथा देवेन्द्रनाथ यादव सभी नवाबगंज, गोंडा के रहने वाले हैं। इन युवकों पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सन 2020 में आजमगढ़ के रानी की सराय के अल्लीपुर गांव के रहने वाले एसआई अखिलेश यादव के भाई की हत्या कर दी गई थी। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उनमें से एक आरोपी जमानत पर था, जिसकी हत्या करने के लिए दरोगा अखिलेश यादव ने शूटर भेजे थे।

पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि दरोगा अखिलेश यादव ने अल्लीपुर गांव के रहने वाले रोहित की हत्या के लिए हम लोगों को 20 हजार रूपए दिए थे, जिससे हम लोगों ने तमंचे व कारतूस खरीदे था। एसपी आर्य ने बताया कि दरोगा अखिलेश यादव को हिरासत में लेने के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। वहीं उस पर कार्रवाई करने के लिए एसपी गोंडा को भी पत्र लिखा गया है।

हत्या करने आये आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी आर्य ने 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग का यह अच्छा उदाहरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here