कलीन एंड ग्रीन 12 दिसंबर को करेगी एससी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन

0
557

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के तत्वावधान में आगमी दिसंबर माह में होने वाली रन फॉर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन एस सीगुड़िया क्रास कंट्री रेस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

रेस के बारे में जानकारी देते हुए गौरव गुप्ता ने बताया कि यह रेस 12 दिसंबर को जसपुर खुर्द से एससी गुड़िया आईएमटी इंस्टिट्यूट तक होगी। रेस में 14 वर्ष से अधिक आयु के धावक भाग ले सकते हैं, जिसमें प्रवेश निःशुल्क होगा। पुरुस्कार राशि क्रमशः 11000, 7100 एवं 5100 रुपए रखी गई है।

बैलजुड़ी के प्रधान सरफराज चौधरी ने बताया कि रेस में पूरे प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश से भी 500 से अधिक धावक भाग लेंगे। बैठक में संस्था के नए लोगो का स्वागत अध्यक्ष सर्वेश बंसल, विजेंद्र गर्ग एवं विजय चौधरी पूर्व कोतवाल द्वारा किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित दी। अर्चना लोहनी ने कहा कि उनके विद्यालय के छात्र रेस का स्वागत एवं उत्साहवर्धन के लिए अभी से उत्साहित हैं।

शशि कांत गुप्ता ने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रवेश पत्र साफ-साफ भरें। अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए नगर एवं प्रदेश के धावकों से रेस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है।

बैठक में मुमताज मंसूरी, अपूर्व मेहरोत्रा, रविंद्र सिंह जाट राणा, रमा गर्ग, वंदना, रिचा गुप्ता, विकल्प गुड़िया, सचिन, देश वीर, बलवीर सिंह, अभिषेक, रफी, नीरज शर्मा, वेद प्रकाश आदि उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here