एम्स का केंद्र काशीपुर में खोलने को खटीमा में सीएम से मिला केडीएफ का प्रतिनिधिमंडल

0
152

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में एम्स का सेट्टेलाइट केन्द्र खोलने के लिये केडीएफ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके निवास खटीमा में मिला।

केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि काशीपुर नगरवासियों की एम्स की माँग शुरू से थी। पहले यह संस्था ऋषिकेश में स्थापित हुई। पुनः इस वर्ष मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री को एम्स की शाखा कुमाऊँ के लिये काशीपुर में खोलने के लिये अनुरोध किया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बैठक में एम्स की कुमाऊँ शाखा खोलने की माँग रखी। केडीएफ द्वारा तब से लगातार केन्द्र सरकार में एम्स की काशीपुर में शाखा खोलने का प्रयास करता रहा।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके प्रयासों से एम्स की ऊधम सिंह नगर में शाखा खोलने की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई स्वीकृति का स्वागत किया। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत किया कि काशीपुर एम्स खोले जाने के लिये पूरे कुमाऊँ में सबसे उपयुक्त स्थान है। जिला ऊधम सिंह नगर में रुद्रपुर मध्य में है जिसके एक तरफ बरेली में तीन मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल हैं। हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज व रुद्रपुर में ईएसआई हॉस्पिटल होने से इस क्षेत्र में चिकित्सा की पर्याप्त सुविधा है। जबकि दूसरी तरफ काशीपुर व उसके आस पास 50 किमी तक कोई सरकारी आधुनिक विशेष सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय नहीं है।

घई ने नक्शे के माध्यम से बताया कि काशीपुर में एम्स का सेट्टेलाइट केन्द्र खुलने से गैरसैण से ले कर गढ़वाल व कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र व रामनगर, बाजपुर, जसपुर के साथ यूपी के बहुत बड़े क्षेत्र को लाभ पहुँचेगा। केडीएफ अध्यक्ष घई ने अनुरोध किया कि जिस तरह जिलाधिकारी द्वारा जो भूमि चयन कर कमेटी को भेजी गई है। उसके साथ-साथ काशीपुर से भी उपलब्ध भूमियों में से 100 एकड़ भूमि कमेटी को भेजी जाये व बिना राजनीतिक दखल के पारदर्शी, निष्पक्ष चयन करने का अधिकार कमेटी को देते हुए भूमि का चयन करवाया जाये। इस तरह पारदर्शी जो भी निर्णय चयन कमेटी लेगी वह सभी को मान्य होगा।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा गम्भीरता के साथ इस विषय की जानकारी ली गई व इस पर शीघ्र निर्णय लेने के लिये आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया की गत 20 वर्षों से काशीपुर की जनता ने उनकी पार्टी का साथ दिया परन्तु काशीपुर आज बहुत पिछड़ गया। सभी पूर्व मुख्यमंत्री की घोषित योजनाये शासन स्तर पर लम्बित हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने केडीएफ को देहरादून आमंत्रित किया जहाँ अधिकारियों के साथ वार्ता कर उन पर निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री धामी को केडीएफ ने काशीपुर आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने शीघ्र इसी माह में आने का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल में चक्रेश जैन, अजय अग्रवाल, ब्रह्मप्रकाश गोयल, अनुराग अग्रवाल आदि केडीएफ के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here