गोविंद शर्मा
देवबंद (महानाद) : रोडवेज बस स्टैण्ड की दुर्दशा को लेकर विधायक ने नगरपालिका प्रशासन को फटकार लगाई तथा शीघ्र जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में परिवहन निगम ने नगर पालिका प्रशासन से 15,000 रुपये महीना किराये पर इस जगह को शर्तों के साथ रोडवेज अड्डे के लिए लिया गया था, लेकिन 13 वर्ष बाद भी नगर पालिका प्रेरणास्रोत ने वादे के अनुसार सफाई, लाईट, शौचालय, पीने का पानी और यात्री विश्राम घर यहां नहीं बनाया है। इसके अलावा बस स्टैण्ड में अंदर अवैध कब्जे भी बार-बार अनुरोध करने के बाद भी नहीं हटाये गये।
कुछ समय पूर्व वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा के साथ पूर्व रोडवेज अधिकारी महावीर वर्मा, एसडीएम देवबंद से मिले, इसके बाद ईओ नगर पालिका से भी मिले। पिछले मंगलवार को विधायक ब्रजेश सिंह, एसडीएम व ईओ मौके पर पहुंचे और बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया।
विधायक ब्रजेश सिंह ने ईओ नगर पालिका को सफाई, लाईट सहित समस्त कार्यों को कराने के निर्देश दिए।