spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

डीजे बंद करवाया तो बारातियों ने पीट-पीटकर कर दी दुल्हन के भाई की हत्या

गोरखपुर (महानाद) : दुल्हन के चचेरे भाई ने डीजे बंद करवाया तो बाराती इतना गुस्से में आ गये कि उन्होंने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

बता दें कि रविवार को रामनगर विशुनपुर निवासी शेषनाथ सिंह की बेटी प्रियंका की शादी पीपीगंज इलाके के रामपति चौधरी के बेटे गौरव से हो रही थी। शादी का प्रोग्राम गोरखनाथ इलाके के रिमझिम मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था। इस दौरान बाराती पक्ष के युवक देर रात तक डीजे पर डांस कर रहे थे। वहीं शादी की अन्य रस्में रुकी हुई थीं। कई बार कहने पर भी डीजे पर डांस कर रहे युवक डीजे बंद कराने को तैयार नहीं हुए।

जानकारी देते हुए दुल्हन के पिता शेषनाथ सिंह ने बताया कि उनके भाई हरिचंद्र का बेटा रोहित उर्फ राहुल चौधरी (25 वर्ष) बरातियों से डीजे बंद करने के लिए आग्रह कर रहा था। जब वे नहीं माने तो राहुल ने शादी में देर होने का हवाला देते हुए डीजे बंद करा दिया। जिस पर डांस कर रहे कुछ युवकों ने राहुल को पीट-पीटकर उसकीर जान ले ली और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं परिवार के लोग राहुल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि इस बीच किसी तरह से शादी की रस्में पूरी कराई गईं। और मृतक की बहन को विदा कर दिया गया। मृतक रोहित उर्फ राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह आईटीआई की पढ़ाई करने के साथ ही शटरिंग का भी काम करता था। जबकि मृतक के पिता हरिश्चंद्र राज मिस्त्री का काम करते हैं।

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस मैरिज हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है।केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles