डीजे बंद करवाया तो बारातियों ने पीट-पीटकर कर दी दुल्हन के भाई की हत्या

3
755

गोरखपुर (महानाद) : दुल्हन के चचेरे भाई ने डीजे बंद करवाया तो बाराती इतना गुस्से में आ गये कि उन्होंने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

बता दें कि रविवार को रामनगर विशुनपुर निवासी शेषनाथ सिंह की बेटी प्रियंका की शादी पीपीगंज इलाके के रामपति चौधरी के बेटे गौरव से हो रही थी। शादी का प्रोग्राम गोरखनाथ इलाके के रिमझिम मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था। इस दौरान बाराती पक्ष के युवक देर रात तक डीजे पर डांस कर रहे थे। वहीं शादी की अन्य रस्में रुकी हुई थीं। कई बार कहने पर भी डीजे पर डांस कर रहे युवक डीजे बंद कराने को तैयार नहीं हुए।

जानकारी देते हुए दुल्हन के पिता शेषनाथ सिंह ने बताया कि उनके भाई हरिचंद्र का बेटा रोहित उर्फ राहुल चौधरी (25 वर्ष) बरातियों से डीजे बंद करने के लिए आग्रह कर रहा था। जब वे नहीं माने तो राहुल ने शादी में देर होने का हवाला देते हुए डीजे बंद करा दिया। जिस पर डांस कर रहे कुछ युवकों ने राहुल को पीट-पीटकर उसकीर जान ले ली और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं परिवार के लोग राहुल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि इस बीच किसी तरह से शादी की रस्में पूरी कराई गईं। और मृतक की बहन को विदा कर दिया गया। मृतक रोहित उर्फ राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह आईटीआई की पढ़ाई करने के साथ ही शटरिंग का भी काम करता था। जबकि मृतक के पिता हरिश्चंद्र राज मिस्त्री का काम करते हैं।

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस मैरिज हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है।केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

3 COMMENTS

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing
    very good gains. If you know of any please share. Kudos!

  2. Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative.

    I’m going to watch out for brussels. I will appreciate if
    you continue this in future. Numerous people will be
    benefited from your writing. Cheers!

  3. Hmm is anyone else encountering problems with the images on this blog loading?
    I’m trying to determine if its a problem on my end or if it’s the
    blog. Any suggestions would be greatly appreciated.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here