नैनीताल : एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने किये 28 दरोगाओं के तबादले

0
270

नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित थानाध्यक्षों/ उपनिरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से तबादले किये हैं। –

एसआई रमेश सिंह बोरा को थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष कालाढूंगी, प्रमोद पाठक को थानाध्यक्ष वनभूलपुरा से थानाध्यक्ष काठगोदाम, मौ.आसिफ खां को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से थानाध्यक्ष वनभूलपुरा बनाया गया है।

एसआई मंगल सिंह नेगी को एसएसआई थाना हल्द्वानी से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, निर्मल लटवाल को चौकी टीपी नगर से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, संजय सिंह बोरा को थाना वनभूलपुरा से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, दीवान सिंह थाना वनभूलपुरा से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, कुसुम रावत को थाना वनभुलपुरा से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, त्रिभुवन जोशी को प्रभारी देखरेख चौकी आम्रपाली थाना मुखानी से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, मंजू ज्याला को थाना मुखानी से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी।

एसआई धरम सिंह को थाना मुखानी से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, गुरविन्दर कौर को थाना मुखानी से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, हरीश राम आर्या को थाना काठगोदाम से सम्बद्ध बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी, दीपा जोशी को प्रभारी देखरेख चौकी न्यायालय हल्द्वानी से थाना रामनगर भेजा गया है।

दिनेश चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी मण्डी से पीआरओ सैल, विमल कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल, कमित जोशी को थाना काठगोदाम से थाना कालाढूंगी, दिलीप कुमार को चौकी पीरूमदारा थाना रामनगर से थाना लालकुआं, नन्दन सिंह रावत को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से एसओजी/प्रभारी फोरेंसिक यूनिट भेजा गया है।

एसआई मनोहर सिंह पांगती थाना कालाढूंगी से थाना भवाली, गगनदीप को थाना कालाढूंगी से थाना लालकुआं, मेहनाज को थाना कालाढूंगी से थाना बेतालघाट, महेन्द्रराज सिंह को प्रभारी चौकी कोटाबाग से थाना भीमताल, रमेश चन्द्र पंत को थाना कालाढूंगी से थाना बेतालघाट, महेश चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर बनाया गया है।

एसआई महेश राम को थाना कालाढूंॅगी से थाना मुक्तेश्वर, भावना बिष्ट को थाना तल्लीताल से थाना लालकुआं, प्रेमा कोरंगा को थाना बेतालघाट से थाना लालकुआं भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here