काशीपुर : स्टोन क्रशर के विरोध में मुखर हुए ग्रामीण, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
448

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी के गांधीनगर इलाके में स्टोन क्रशर लगाने का जबरदस्त विरोध करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर क्रशर कि अनुमति निरस्त किए जाने कि मांग की है।

उपजिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में गांधीनगर के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर कारोबारी स्टोन क्रेशर लगा रहे हैं। इस स्टोन क्रेशर तक जाने के लिए गांव से जो रास्ता है वह न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टोन क्रशर तक अवागमन के लिए अन्य कोई दूसरा रास्ता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिबंधित रास्ते से होकर यदि खनन से भरे डंपर अथवा अन्य वाहन दौड़े तो गंभीर दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा खनिज के कंकरीट खेतों में गिरने से उपजाऊ जमीन को बंजर का भी खतरा है।

ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है कि गांधीनगर में प्लांट को रहे स्टोन क्रेशर की परमिशन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाये।

इस मौके पर प्रधान जोगेन्द्र सिरोही, दलवीर सिंह, मंजीत कौर, अमरजीत कौर, राजविन्दर कौर, जमुना देवी, सुखवंत सिंह, कश्मरी सिंह, निशान सिंह, जसवंत सिंह, मुख्त्यार सिंह, हरदीप सिंह, कांवल सिंह, मंजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here