तेल चोरी गैंग से लेते थे 30 हजार रुपये महीना
सहारनपुर (महानाद) : सरसावा पुलिस ने इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ ) बृजेश कुमार शुक्ला सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने डीजीपीसे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी होने की शिकायत की थी। जिसके बाद जांच में इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से डीजल व पेट्रोल चोरी करने का मामला सामने आया था जिसमें सहारनपुर पुलिस ने सरसावा क्षेत्र से 12 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि तेल चोर गैग से पैसे लेकर एक अधिकारी तेल चोरी करवा रहा है। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस ने कल मुजफ्फरनगर से जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।
तेल चोर गैंग ने पिछले दो सालों में पश्चिमी उ.प्र. और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल चोरी की 16 घटनाओं का अंजाम दिया और उनमें करीब एक लाख लीटर डीजल और पेट्रोल चोरी किया था। गिरोह के सदस्यों के पास तेल ढोने वाले टैंकर, ट्रैक्टर, लग्जरी कारें और पाइप लाइन में सेंध लगाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गये थे।
मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सहारनपुर राजेश कुमार ने बताया कि यह तेल चोर गैंग इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन से पेट्रोल डीजल चोरी करके उन पेट्रोल पंप पर बेचते थे जिनके लाइसेंस निरस्त हो चुके थे। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला इस गैंग के साथ मिले हुए थे और तीस हजार रुपये महीना लेकर तेल चोरी का काम करवाया करते थे।
एसपी ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी से एक रिटायर चपरासी से लगातार बात होती रहती थी। अब तक डीएसओ सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में हो चुकी है और एक व्यक्ति अभी फरारचल रहा है।