विकास अग्रवाल को मिला कृषि उद्यमी कृषक रत्न पुरुस्कार

0
242

काशीपुर (महानाद) : 18 दिसंबर 2021 को कृषि उद्यमी कृषक विकास चैम्बर एवं सिक्किम प्रदेश को-ऑपरेटिव सप्लाई एवं मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में सोलन, हिमाचल में आयोजित प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2021 में काशीपुर के उद्यमी विकास अग्रवाल, डायरेक्टर-बी.पी. एग्रो केमिकल्स, को कृषि उद्यमी कृषक रत्न पुरुस्कार से अलंकृत एवं सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम डॉ. वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्व विद्यालय, नौनी, सोलन, हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय मत्सय पालन, पशुपालन एवं डेरी फार्मिंग मंत्री पुरुषोतम रुपाला की अध्यक्षता एवं पंचायत राज मंत्री बीरेंद्र कनवर, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल, रणदीप सिंह नाभा खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री (पंजाब) व पूर्व कृषि डेरी व मत्स्य मंत्री ओम प्रकाश धनकर के सानिध्य व आतिथ्य में संपन्न हुआ।

प्रातः 10ः30 से सांय 04ः00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कृषि आय को दोगुना करने की तकनीक और नीतियों पर विचार विमर्श हुआ।

काशीपुर के विकास अग्रवाल (बीपी एग्रो) ने यह पुरुस्कार प्राप्त कर काशीपुर एवं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here