नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं? तो जान लीजिए प्रशासन की नई गाइडलाइन

0
560

हल्द्वानी (महानाद) : प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। वहीं भारत में अब कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में नए के मौके पर नैनीताल घूमने आने वालों के लिए नैनीताल पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की हैं।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले में क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोरोना अपना खलल न डाल दे इसके लिए अब जिले की सीमा पर नैनीताल पुलिस द्वारा पर्यटकों की चेकिंग की जायेगी। तथा कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज का सर्टिफिकेट या कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही नैनीताल में प्रवेश करने दिया जायेगा। वहीं पर्यटकों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here