आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक लाख रुपये लेकर सौदा किये गये प्लॉट को प्लॉट मालिक द्वारा दूसरे व्यक्ति को बेचने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने आइटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिंदल साउथ सिटी निवासी योगेश कुमार जिंदल पुत्र स्व. राम सिंह ने आइटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 11 सितंबर को ग्राम गिरधई, अलीगंज रोड, साउथ सिटी सोसायटी के बराबर में हाजी बिशारद अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम बांसखेड़ा कलां से एक प्लॉट का सौदा किया था। जिसका एक लाख रुपये बयाना कई लोगों की मौजूदगी में दिया गया था। एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार शेष भुगतान देने के लिए वे लगातार हाजी बिशारद से सम्पर्क करते रहे। लेकिन वह बार-बार यही कहते कि कोई बात नहीं। पेमेंट हम खुद ही लेने आ जायेंगे।
योगेश जिंदल ने बताया कि इसके बाद पता चला कि हाजी बिशारद ने उक्त प्लॉट को किसी और पार्टी को बेच दिया है। जब इस संबंध में हाजी बिशारद से संपर्क किया तो उसने प्लॉट देने से मना कर दिया और बयाने के एक लाख रुपये वापस करने की बात कही। अब हाजी बिशारद ने दूसरी पार्टी का सामान प्लॉट में रखवा दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।