लावारिश हालत में मिले युवक को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

0
582

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र में नग्नावस्था में लावारिश घूमते एक युवक को कुंडा पुलिस ने थाने लाकर उसकी शिनाख्त करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 6 बजे कुंडा चौराहे के समीप एक युवक लावारिश अवस्था में बिना कपड़ों के घूमता मिला। उसके हाथ पर राशिद हुसैन पुत्र बाबू हुसैन निवासी मौहल्ला कुरैशियान, चंदोसी, संभल व मोबाईल नंबर गुदा था। पुलिस मानसिक रूप से कमजोर युवक को थाने ले आयी, यहां पुलिस ने उसको कपड़े पहनाये व चाय नाश्ता देकर बैठाया। तदोपरांत पुलिस ने हाथ में गुदे मोबाईल नंबर पर सम्पर्क किया तो दूसरी और से शाकिर हुसैन नामक व्यक्ति ने बताया कि उपरोक्त युवक उसका सगा भाई है जो एक जनवरी से परिजनों को बगैर बताए कहीं चला गया।
पुलिस की पहल पर शाकिर हुसैन व अनस हुसैन संभल से कुंडा पहुंचे, यहां पुलिस ने जरूरी जानकारी जुटाने के बाद मानसिक रूप से कमजोर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here