मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए किए कड़े इंतजाम।
गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : मुख्यमंत्री आज 4 जनवरी को एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे तथा सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित सिल्वर पैराडाइज के मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे।
सोमवार को योगी आदित्यनाथ के आगमन से एक दिन पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा से एक दिन पहले सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया।सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी भी यहां पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी सुरक्षा ने भी सभा स्थल पर पहुंचकर अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि यहां पर 7 एडिशनल एसपी, 16 सीओ, 25 एसएचओ , 500 सब इंस्पेक्टर, महिला इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल, 1000 कांस्टेबल तथा 6 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। इसके साथ ही खुफिया विभाग सादे कपड़ों में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। सभा स्थल के बराबर में ही शिवम पैराडाइज में हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है वहीं से मुख्यमंत्री कार द्वारा सभा स्थल तक जाएंगे और वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।