अपनी हत्या से कुछ महीने पहले बनाया था खुद अपनी मौत का टिकटॉक वीडियो
मुरादाबाद (महानाद) : बुधवार की रात्रि को शहर के रामगंगा विहार में सिद्धबली स्पोर्ट्स के मालिक कुशांक गुप्ता (30 वर्ष) की दुकान बंद कर बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने कुशांक गुप्ता के सिर में सटाकर गोली मारी। आनन फानन में कुशांक को विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्टेडियम के पास पॉश इलाके में हुए इस जघन्य हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसएसपी बबलू कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाएड को भी मौके पर बुलाया गया। देर रात तक एसएसपी खुद घटनास्थल पर छानबीन में जुटे थे।
मामले की छानबीन करते एसएसपी बबलू कुमार
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक हमलवार दिखाई दे रहा है जो दुकान बंद करके बाहर निकल रहे कुशांक गुप्ता को गोली मार कर भाग गया। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अरन्या सिग्नेचर निवासी कुशांक गुप्ता की स्टेडियम के पास सिद्धबली स्पोर्ट्स के नाम से दुकान है। लगभग डेढ़ महीना पहले उनका अपने किराएदार से विवाद हुआ था।
एसएसपी ने बताया कि बिजनौर जिले के नूरपुर का रहने वाले एक युवक कुशांक गुप्ता की एक दुकान में रेस्टोरेंट चलाता था। कुशांक का दुकान खाली कराने को लेकर युवक से विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। एसएसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
वहीं, इसके पहले कुशांक गुप्ता का एक भाजपा नेता के साथ भी विवाद हुआ था। जिसमें उन्होंने भाजपा नेता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं होने पर कुशांक दुकान के बाहर धरना देकर बैठ गए थे।
सिविल लाइंस इलाके में सरेआम हुई हत्या से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। कुशांक को गोली लगने की सूचना मिलते ही उनके पिता अशोक गुप्ता, पत्नी ज्योति गुप्ता और मां नीति गुप्ता तुरंत अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने कुशांक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। कुशांक की शादी लगभग डेढ़ साल पहले मुंबई निवासी ज्योति से हुई थी। अभी उनके कोई बच्चा नहीं है।
अपनी पत्नी ज्योति के साथ कुशांक गुप्ता
बता दें कि कुशांक गुप्ता ने अपनी हत्या से कुछ महीने पहले खुद अपनी मौत का टिकटॉक वीडियो बनाया था। इसे उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर भी शेयर किया था। इस वीडियो में कुशांक के मुंह से खून बहता हुआ दिखता है और वह नीचे गिर जाते हैं। बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है- जिंदगी बेवफा है ये माना मगर…छोड़कर रहा में…। कुशांक के मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर उनका टिकटॉक वीडियो लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं। सबकी जुबान पर बस यही बाज है कि काश, यह टिकटॉक वीडियो सच नहीं होता। आसपास के दुकानदार और उनके परिचित बताते हैं कि कुशांक एक जिंदादिल इंसान थे। वह लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते थे। आसपास के लोगों से उनका दोस्ताना व्यवहार था। सड़क, सफाई और दूसरे सामाजिक मुद्दों में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
दुकान के बाहर खड़े रहते थे स्ट्रीट डॉग
कुशांक को स्ट्रीट डॉग से भी बेहद लगाव था। लोगों ने बताया कि शाम को ही कुशांक ने एक घायल स्ट्रीट डॉग की मरहम पट्टी कर उसे खाने को कुछ सामान दिया था। अपनी दुकान के गेट के पास उसे ठंड से बचाने का इंतजाम भी किया था। अक्सर वह सड़क पर घूमते आवारा कुत्तों के लिए खाने- पीने की चीजें लाते थे। बीमार होने पर उनकी सेवा भी करते थे। उन्होंने स्ट्रीट डॉग के लिए जगह – जगह छोटे – छोटे शेड बनाए थे। ताकि वह ठंड से बच सकें।