आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस महकमे ने कमान कस ली है। आज एसपी काशीपुर की अगुवाई म कोतवाली काशीपुर पुलिस सहित तमाम पुलिस महकमे ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगो को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने शक्ति प्रदर्शन कर अराजक तत्वों को यह संदेश भी दिया के किसी भी किस्म की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं एसपी काशीपुर चंद्र मोहन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस दौरान अगर कोई आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए हमारे द्वारा अलग अलग बैठक कर सबको निर्देशित कर दिया गया है और आज फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को संदेश दिया जा रहा है।
एसपी ने कहा कि यदि चुनाव के दौरान किसी भी तरह का धनबल और नशे से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल किया गया तो इस पर सख्ती से निपटा जाएगा। क्षेत्र में हमारे उड़नदस्तों के साथ-साथ स्टेटिक टीमें हर जगह नजरें गड़ाए रखेंगी और जहां जैसी जरुरत रहेगी वैसे फोर्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे कि चुनाव को ठीक से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।